टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Champions Trophy 2025, KL Rahul: भले ही चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी फैंस पर उसका खुमार चढ़ा हुआ है। आज भी लोग इस टूर्नामेंट का जिक्र करते हैं और उन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में धमाल मचाया था। लेकिन अब खुद आईसीसी ने उस खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है, जो इस टूर्नामेंट में ‘रिलायलबल एंड रिसाइलेंट स्टार’ रहा।
आईसीसी ने कई सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाया था। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंप दी थी। हालांकि, भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। भारत ने आईसीसी को साफ कह दिया था कि वह सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। जिसके बाद भारत के सभी मुकाबले दुबई में कराए गए थे। जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
भारत की इस जीत के कई हीरो रहे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शुमार है। जिनकी हर तरफ तारीफ भी हुई, लेकिन भारत की जीत का वो गुमनाम हीरो, जिसने हर मौकों पर भारत के लिए अहम पारिया खेली, अब उसकी तारीफ करने से आईसीसी पीछे नहीं पटा। आईसीसी ने ‘रिलायलबल एंड रिसाइलेंट स्टार’ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बताया है।
आईसीसी की मानें तो पूरे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जो ‘रिलायलबल एंड रिसाइलेंट’ स्टार खिलाड़ी रहा वो भारत के केएल राहुल थे। जिन्होंने भारत की जीत के लिए कई अहम पारियां खेली। इस दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट्स भी लगाए। जिसका वीडियो खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है।
हालांकि आईसीसी से पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल के शानदार फॉर्म को लेकर जमकर तारीफ की है। लोगों ने भी राहुल की दमदार पारियों के लिए उनकी सराहना की है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल केएल राहुल आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि उन्हें डीसी की कप्तानी सौंपी जानी थी, लेकिन उन्होंने कप्तान बनने का ऑफर ठूकरा दिया। ऐसे में अब वह अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलते दिखाई देने वाले हैं।