हरभजन सिंह ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में दुख व्यक्त किया (फोटो- सोशल मीडिया)
गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार 12 मई दुखद विमान हादसा हो गया। ये एयर इंडिया का विमान था, जो कि लंदन गेटविक के लिए उड़ान भर रहा था। इस दौरान देखते हुी देखते प्लेन क्रैश हो गया। इस दौरान 133 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हादसे के वक्त प्लेन में कुल 242 पैसेंजर मौजूद थे।
इस दुखद घटना पर सभी लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, मामले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि इस खबर से वो काफी दुखी है। भगवान घटना में जान खो बैठे लोगों के घर वालों को शक्ति प्रदान करे।
पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि “मुझे यह जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ हैं, जो इस दुखद दर्द और हानि से गुजर रहे हैं। ऐसे वक्त में, शब्द अपर्याप्त लगते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रभावित लोगों को शक्ति, साहस और हौसला मिलेगा। इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना है।”
I am utterly shocked and deeply anguished to learn about the tragic Air India plane crash in Ahmedabad. My thoughts and prayers go out to all the victims and their families who are enduring unimaginable pain and loss. In moments like these, words feel so inadequate, but I hope…
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 12, 2025
इस दुखद हवाई हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर बार की तरह, इस बार भी यह सवाल उठता है कि आखिर हादसा हुआ क्यों? इस रहस्य से पर्दा उठाने में “ब्लैक बॉक्स” की अहम भूमिका होती है। ब्लैक बॉक्स एक ऐसा यंत्र है, जो विमान के उड़ान से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां रिकॉर्ड करता है। आइए जानते हैं कि ब्लैक बॉक्स कैसे विमान हादसे की सच्चाई सामने लाने में मदद करता है।
साल 2026 का डबल मजा, जबरदस्त सीरीज से शुरुआत करेगी टीम इंडिया! होगी रोहित-कोहली की मैदान पर वापसी
सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियोज में जलते हुए मलबे और मौके पर हड़कंप मचा हुआ दिखाई दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में 133 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मौके पर राहत कार्य के लिए सात फायर ब्रिगेड की टीमें और कई एंबुलेंस पहुंची थीं। खबरों के अनुसार, विमान ने क्रैश होने से पहले ‘मेडे कॉल’ (आपातकालीन संकेत) भेजा था, जिससे पता चलता है कि पायलट को विमान में किसी गंभीर तकनीकी खराबी का पता चल गया था।