
जी कमालिनी (फोटो-सोशल मीडिया)
G Kamalini Ruled Out Of WPL 2026: डब्ल्यूपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की स्टार विकेटकीपर-बैटर गुनालना कमालिनी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। कमालिनी ने अब तक इस सीजन में मुंबई के लिए सभी पांच मुकाबले खेली थी। अब उनकी जगह मुंबई ने भारतीय टीम की युवा लेफ्ट ऑर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा को शामिल किया है।
जी कमालिनी का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मुंबई के लिए अब तक खेले गए पांच मैचों में उनके स्कोर 32, 16, 13, 5 और 9* रहा। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने जी कमालिनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था। हालांकि, चोट के चलते कमालिनी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के पास विकेटकीपिंग विभाग में किसी बड़े नाम की कमी हो गई है। चूंकि कमालिनी टीम की पहली पसंद विकेटकीपर थीं, ऐसे में एमआई के लिए मध्य प्रदेश की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ राहिरा फिरदौस को स्क्वॉड में शामिल करना ज़रूरी हो गया था।
विमेंस प्रीमियर लीग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मुंबई इंडियंस (MI) ने टाटा विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के शेष मुकाबलों के लिए जी कमालिनी की जगह वैष्णवी शर्मा को टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कमालिनी ने इस सीज़न में पांच मैच खेले थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।”
बयान में आगे बताया गया, “वैष्णवी शर्मा 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगी। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने 2025 में भारत की ICC अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। वह भारत के लिए अब तक पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।”
यह भी पढ़ें: WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रचा इतिहास, इस टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी
वैष्णवी का टीम में शामिल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, खासकर श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए। हालांकि वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं, लेकिन इंडिया ब्लूज के लिए उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान जरूर खींचा है।
इस बीच, जी कमालिनी और वैष्णवी दोनों को ही अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमालिनी अपनी चोट से उबरकर इस दौरे के लिए उपलब्ध हो पाती हैं या नहीं, क्योंकि उनकी फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।






