स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम दो ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करेंगे। हालांकि इस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे।
रोहित के मौजूद नहीं रहने पर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित पहला मैच नहीं खेलेंगे। आमतौर पर बड़े दौरे से पहले कोच और कप्तान प्रेस को एक साथ संबोधित करते हैं। दोनों इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा लेते हैं। कप्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होना यह भी संकेत है कि वो पहला मैच मिस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंत के पीछे नहीं भागेगी आरसीबी, पूर्व खिलाड़ी ने कहा- बेंगलुरु ऋषभ पर नहीं करेगी ज्यादा खर्च
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंभीर से काफी कड़े सवाल पूछे जा सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी रणनीतियों के बारे में जानने को मिलेगा। भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो अलग-अलग ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट मैच से होगी।
यह भी पढ़ें : WBBL 2024: 12 छक्के और 12 चौके से बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी साउथ अफ्रीकी बैटर
इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद, तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगा। फिर, 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। दौरे का आखिरी और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की जिम्मेदारी अश्विन ने अपने सर लिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-3 से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद भारतीय टीम की साख लगभग खत्म हो गई है। सीरीज हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इस सीरीज में मिली हार को लेकर भारत के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने खुद को दोषी ठहराया है।