जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना (फोटो- @ICC)
Women ODI World Cup 2025: साल 2025 में भारत पुरुष व महिला दोनों ही टीमों बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। एक तरफ पुरुष टीम को सितंबर से शुरु होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है। वहीं, भारतीय महिला टीम को 30 सितंबर से शुरु होने वाले वनडे विश्वकप में प्रतिभाग करना है। अगर बात करें महिला वनडे विश्वकप 2025 की तो उसके लिए अब काउंटडाउन शुरु हो चुका है। बीते सोमवार को मुंबई इसकी ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान आईसीसी के चेयरमेन व सीईओ के साथ युवराज सिंह और मिताली राज मौजूद रहीं।
मुंबई के ट्रॉफी के अनावरण के दौरान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी मौजूद रही। बता दें इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन अगले महीने की 30 सितंबर से शुरु होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में होम कंडीशन का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपना नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया की तरफ से वनडे विश्वकप के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी महिला खिलाड़ी अपने-अपने स्तर से फिटनेस व खेल पर ध्यान दे रही हैं।
वैसे आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इस दिन टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में पहला मुकाबला खेलेगी। वहीं, टीम इंडिया भी अपने अभियान की शुरुआत इसी दिन से करेगी। गौरतलब है कि विश्वकप में पाकिस्तानी महिला टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही होंगे। पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ही खेलेगी।
इस दौरान फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार हैं, वो भारत-पाकिस्तान महामुकाबला है। जी हां, फैंस अभी से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में 5 अक्टूबर को आमना सामना होगा। इस दौरान दोनों टीमों मुकाबले पर अपना जोर लगाते हुए नजर आएंगी। ये मैच भी श्रीलंका के कोलंबो में ही खेला जाना है।
The road to #CWC25 came alive in Mumbai with a star-studded ‘50 Days to Go’ event 😍
➡️ https://t.co/ZUzo4YTzZq pic.twitter.com/qcnEisZYuC
— ICC (@ICC) August 11, 2025
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से मची हलचल! सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस बरकरार