
बारिश के कारण मुकाबला रद्द (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand vs West Indies, 4th T20I: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड की टीम पांच मैच की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है। श्रृंखला का पांचवा और आखिरी मैच गुरुवार को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा।
इस सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज ने जीत के साथ की थी। लेकिन उसके बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को पटखनी दी। न्यूजीलैंड ने दूसरा मैच 3 रन से और तीसरा मैच रविवार को 9 रनों से जीत कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।
सोमवार को सैक्सटन ओवल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन केवल 6.3 ओवर का खेल ही संभव हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 38 रन बनाए। लगातार बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। अब वेस्टइंडीज के पास पांचवें मैच में बराबरी करने का मौका होगा। वहीं न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
सैक्सटन ओवल, नेल्सन में खेले गए तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसमें कॉन्वे ने 56, टिम रॉबिन्सन ने 23, रचिन रविंद्र ने 26, डेरिल मिचेल ने 41, माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 2 और होल्डर ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: ईश सोढ़ी ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 168 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मुकाबले को 9 रनों से गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 49 और शमर स्प्रिंगर ने 39, एलिक अथानाजे ने 31 और एकीम ऑगस्टे ने 24 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 3 और जेकब डफी ने 3 विकेट चटकाए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट






