पाकिस्तान के खिलाड़ी (फोटो-सोशल मीडिया)
Bangladesh vs Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस हार के बाद पाकिस्तान को नई शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में पहली बार ऑलआउट हुई है।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के सामने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। यह पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के सामन ऑलआउट हो गई है। सलमान अली आगा की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन बनाए। जो पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम स्कोर भी है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 129 रन था, जो उसने 2 मार्च 2016 को मीरपुर में बनाया था।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद वे 19.3 ओवर में 110 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में 17 रन और अब्बास अफरीदी ने 24 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।
स्कोर | ओवर | मैदान | तारीख |
---|---|---|---|
110/10 | 19.3 | मीरपुर | 20 जुलाई 2025 |
127/5 (रन चेज) | 20 | मीरपुर | 22 नवम्बर 2021 |
129/7 | 20 | मीरपुर | 2 मार्च 2016 |
135/7 | 20 | मीरपुर | 29 नवम्बर 2011 |
141/5 | 20 | मीरपुर | 24 अप्रैल 2015 |
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इस सीरीज में पाकिस्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ़ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों के बिना खेल रहा है। हालांकि, बाबर-रिजवान, शाहीन और नसीम अब पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, रऊफ को इस महीने की शुरुआत में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के तीसरे सीजन में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर भारत को लगा बड़ा झटका, नीतीश रेड्डी चोट के कारण हुए टीम से बाहर
बाबर टी20 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बाबर आजम ने 128 टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन बनाए। जबकि रिजवान ने 106 टी20 मैचों में 3414 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में शाहीन ने 79 मैचों में 102 विकेट चटकाए हैं।