वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
2 Players Take Hat-Trick In The Same Series: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे T20I मैच में बना।
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब फुल-मेंबर देशों के बीच खेली गई एक ही द्विपक्षीय मेंस T20I सीरीज में दो अलग-अलग खिलाड़ियों ने हैट्रिक लिया है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार स्प्रिंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली हैट्रिक ली। इससे पहले, इसी सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भी हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था।
तीसरे मुकाबले में भी वेस्टइंडीज के सामने अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में थी। लेकिन शमर स्प्रिंगर ने शानदार वापसी करवाते हुए अपनी टीम को 15 रनों से जीत दिलवा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 151/7 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम मज़बूत स्थिति में थी और उसका स्कोर 127/4 था। तभी पारी के 19वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए शमार स्प्रिंगर ने लगातार तीन गेंदों पर रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान और शाहिद उल्लाह कमाल को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
एक ही ओवर में मैच का रुख पलट गया और अफगानिस्तान का स्कोर 127/7 हो गया। स्प्रिंगर ने अपने चार ओवरों में 4 विकेट देकर सिर्फ़ 20 रन खर्च किए। उनकी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर वेस्ट इंडीज ने यह मैच 15 रन से जीता। हालांकि, वेस्टइंडीज तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले ही 2-0 से सीरीज गंवा दी थी।
इस प्रदर्शन के साथ शमार स्प्रिंगर T20I में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड हासिल कर चुके हैं। मैच के बाद स्प्रिंगर ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाला तीसरा वेस्ट इंडियन बनना सच में खास है। मैं बस धैर्य बनाए रखने और अपने एग्जीक्यूशन पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा था।”
इस सीरीज के दूसरे T20I मैच में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने भी हैट्रिक ली थी। उन्होंने दूसरी इनिंग में लगातार गेंदों पर एविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स को आउट किया, फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर ब्रैंडन किंग को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पूरी की।
यह भी पढ़ें: T20 WC 2026: 2 खिलाड़ी बाहर, 2 नए चेहरों की एंट्री, वर्ल्ड कप से पहले अचानक बदल गई टीम
इससे पहले एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने टी20 सीरीज में ऐसा कारनामा किया है। माल्टा और बेल्जियम के बीच खेले गए टी20 सीरीज में शेराज शेख और वसीम अब्बास ने हैट्रिक लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं ICC टूर्नामेंटों में भी एक से अधिक हैट्रिक देखने को मिली हैं। ताज़ा उदाहरण 2024 T20 वर्ल्ड कप का है, जहाँ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार मैचों में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।