
टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 12 साल बाद जीत लिया है। जिसे लेकर भारतीय खिलाड़ी अपने वतन भी पहुंच चुके हैं। जहां फैंस को इंतजार है कि जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड किया था इस बार भी ओपन बस में भारतीय खिलाड़ी परेड करेंगे। लेकिन इस बार फैंस का दिल टूटने वाला है।
दरअसल, भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी भारतीय टीम एक बार फिर ओपन बस में अपनी जीत भारतीय फैंस के साथ सेलिब्रेट करेगी। हालांकि, ऐसा होने वाला नहीं है, क्योंकि ऋषभ पंत सोमवार सुबह ही दिल्ली पहुंच गए, जबकि रोहित शर्मा भी देर रात मुंबई पहुंच गए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई में उतरे। कुछ अन्य खिलाड़ी भी भारत पहुंच चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ कोई भी इवेंट नहीं जुड़ने जा रहा है।
ऐसे में अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस बार विक्ट्री परेड का आयोजन क्यों नहीं हो रहा है? तो इसका जवाब यह है कि भारतीय खिलाड़ी काफी समय से व्यस्त थे और अब 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे। इस बीच समय काफी कम है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी तरह का सम्मान देखने को नहीं मिल रहा है।
हालांकि, से भी माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2025 के दौरान या उसके बाद इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर सकता है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी अपने आप में किसी मिनी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। साथ ही भारत ने ये ट्रॉफी 12 साल बाद जीता है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दुबई में अपने सारे मुकाबले खेले थे। जहां एक भी मैच बिना हारे भारतीय टीम ने फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ट्रॉफी उठाई है।






