एमी जोन्स और पिएपा क्लेरी (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला क्रिकेट में अब लेस्बियन पार्टनर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई महिला खिलाड़ियों ने अपने लाइफ पार्टनर के रूप में किसी पुरुष को चुनने के बजाए महिला को ही चुना और अब अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। ऐसे में अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीपा क्लेरी ने सगाई कर ली है।
एमी जोन्स और पीपा क्लेरी काफी लंबे समय से एक दूसरे को डट कर रही थीं। जिसके बाद दोनों ने सगाई करने का फैसला कर लिया। इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की जानकारी फैंस को दी। इस फोटो में दोनों ही खिलाड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। हालांकि एमी और क्लेरी ने अपनी सगाई के कार्यक्रम में बहुत ही कम लोगों को ही इनवाइट किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि क्लेरी और एमी की पहली मुलाकात विमेंस विग बैश लीग में हुई थी। दोनों ही खिलाड़ी पर्थ स्कोचर्स के लिए खेल रही थीं। जिसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गईं। हालांकि बाद में इनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि जोन्स ने इंग्लैंड के लिए 2019 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। इसके बाद वे वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा रहीं हैं। अभी तक उन्होंने 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 116 रन बनाए हैं। वह 91 वनडे मैचों में 1951 रन बनाए हैं। एमी का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 94 रन रहा है। इसके अलावा वह 107 टी20 मुकाबलों में 1515 रन बना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दुष्मंथा चमीरा हुए बाहर
ज्ञात हो कि इनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शट ने जेस होलियोक से लंबी दोस्ती के बाद शादी कर ली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जीसा जोनासेन ने साराह वीयर्न से शादी की थी और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर ने भी कैथरीन ब्रंट से शादी कर ली थी। अब तक कई महिला खिलाड़ियों ने अपने पार्टनर के रूप में किसी महिला को ही चुना है।