इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
England announces Playing-11 for 5th test: भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित कर दी गई है। पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कई बदलाव किए गए हैं। बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं इस मुकाबले में टीम की कप्तानी ऑली पोप करेंगे।
इंग्लैंड ने निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। वहीं आखिरी टेस्ट के लिए ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन को भी टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए अभी तक कुल 17 विकेट चटकाए है। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए। उसके बाद दूसरी पारी में एक विकेट लिया। इस मुकाबले में स्टोक्स ने 141 रनों की पारी भी खेली। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक सीरीज में 300 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
स्टोक्स कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं जबकि चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर को आराम दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा गया है। कार्स ने इस सीरीज के चार मैच खेले हैं।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। पिछले मैच में खेलेन वाले स्पिनर लियाम डॉसन को पांचवें टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखा गया है। वहीं आर्चर और ब्रायडन कार्स भी प्लेइंग में नहीं शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स चोट के कारण हुए बाहर
ईसीबी ने प्रेस रिलीज में आगे कहा कि स्टोक्स की जगह छठे नंबर पर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वहीं गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग को पांचवें टेस्ट में शामिल किया गया है। जोश टंग को आर्चर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद बाहर कर दिया गया था। अब फिर से उनकी वापसी हुई है।
ओली पोप (कप्तान), जाक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग।