जो रूट (सोर्स एक्स)
नॉटिंघम: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच चार दिनों का टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। टीम ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हुए पहले ही दिन 498 रन बना दिए हैं। इतना ही नहीं, इस मुकाबले में महज 34 रन बनाकर भी जो रूट ने इतिहास रच दिया है।
इंग्लैंड टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जो रूट आए दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं। टेस्ट में उनका बोलबाला चल रहा है। इसी बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन जो रूट 44 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। भले ही उनकी पारी छोटी थी, लेकिन उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे किए। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए महज 153 पारियां लीं।
🚨 HISTORY CREATED BY JOE ROOT 🚨
– Root becomes the fastest ever to complete 13,000 runs in Test History. 🤯 pic.twitter.com/7jEcqFKSaT
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
जो रूट ने अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस, भारत के राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के लिए 159 मैच खेले। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 160, रिकी पोंटिंग ने 162 और सचिन तेंदुलकर ने 163 मैच खेले।
जानकारी के लिए बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले ही दिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तीन विकेट पर 498 रन बना लिए हैं। जहां 3 बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा है। जिसमें जैक क्राउली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पोप ने 169 रन बनाए। वहीं, जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की भारत को ललकार, भिड़ंत से पहले 3 बल्लेबाजों ने इस टीम के खिलाफ मचाया हाहाकार
गौरतलब है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो 20 जून से शुरू होगी। इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-2027 का भी आगाज होगा।