काशी विश्वनाथन (फोटो- सोशल मीडिया)
बीसीसीआई ने बीते सोमवार को आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान किया। इस दौरान खबर मिली कि अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा। इससे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इसे एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा शुरु होने के ऐलान से सभी टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस भारत बुला रही हैं।
विदेशी खिलाड़ियों पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हम विदेशी खिलाड़ियों से निजी तौर पर बात कर रहे हैं। जबकि सभी टीम अपने-अपने खिलाड़ियों से भी संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि ज्यादातर खिलाड़ी वापस लौट आएंगे। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि संशोधित कार्यक्रम के लिए कल ऐलान हुआ। वो विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क में हैं। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है।
भारत-पाक तनाव के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई का भरपूर साथ दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरु हो रहा है। इससे पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत आना शुरु कर देंगे।
बता दें कि इंग्लैंड को 29 मई से 3 जून तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका है। इस सीरीज में फिट साल्ट को नहीं चुना गया है। जिसका मतलब हुआ कि वो भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से दोबारा खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं, गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 14 मई को टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रेविस हेड के वापस आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के तनाव के बाद स्वदेश लोट गए थे। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का फैसला खुद उनके हाथ में छोड़ रखा है। मतलब आईपीएल 2025 में भारत वापस आने का फैसला उनका हाथ में होगा।