पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Fakhar Zaman Injured: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से हो गया है। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकबाले में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि पाकिस्तान का ये झटका भारत के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले मैच की पहली पारी में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, सलामी बल्लेबाज फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच में उनके खेलने पर अभी भी संशय बना रहेगा। जमान शानदार फॉर्म में हैं, उनकी चोट ने पाक कप्तान रिजवान की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी होंगी।
पाकिस्तान का दूसरा मैच 23 फरवरी को भारत के साथ है। इस मैच में फखर जमान के खेलने पर संशय बना रहेगा, अगर जमान बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा। जमान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों में 3627 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पाकिस्तान टीम के लिए उल्टा पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। अब पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 321 रन बनाने होंगे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करने वाला है। इस मुकाबले के बाद भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाला है। भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।