मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs BAN, Mohammed Shami: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में धमाल मचाया है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को केवल 228 रन पर ही रोक दिया। इस मुकाबले में भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोहराम मचाया है। उन्होंने इस मुकाबले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच विकेट हॉल किया। शमी ने सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। शमी ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1998 में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे और अब वे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं जिन्होंने 2013 में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी अब आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट (WC+CT+T20WC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। जहीर खान ने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए थे। लेकिन शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपने आंकड़े 74 पर पहुंचा दिए और पहले स्थान पर आ गए हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि शमी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। साथ ही उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर इंटरनेशनल वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। वह इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।