कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना लगी है। टीम इंडिया अब 9 मार्च को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेले वाली है। हालांकि ये आज तय होगा कि भारत का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से किसके साथ होने वाला है। लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि भारत के फाइनल में पहुंचते ही फाइनल की टिकट 10 गुना तेजी से बिकनी शुरू हो गई है।
दरअसल, रविवार को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 के टिकट आईसीसी ने मंगलवार 4 मार्च को रात 10 बजे गल्फ स्टैंडर्ड टाइम (GST) पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया था। जिसके बाद टिकट के रेट भी काफी मंहगे हैं और तेजी से बिक रहे हैं।
अब तक प्लेटिनम की सभी टिकट बिक चुकी है। जिसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 1,21,116 रुपये थी। इसके अलवा दोनों ग्रैंड लॉन्ज की टिकट भी बिक गई है, जिसकी कीमत 1,92,195 रुपये थी। ऐसे में ये समझा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के पहुंचते ही महंगी-महंगी टिकट्स आसानी से बिक गईं।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का फाइनल मैच खेला जाएगा। जहां सबसे महंगी टिकट स्काई बॉक्सेस की है, इसकी कीमत 3,353,744 रुपये है। जो केवल एक ही बची है। इसके बाद स्काई बॉक्सेस ईस्ट की टिकट है, जिसकी कीमत 1,025,194 रुपये है। ये टिकत भी अब केवल दो ही बची हैं।
भारत के फाइनल मैच की सबसे सस्ती टिकट जनरल ईस्ट की है, जिसकी कीमत 26,335 रुपये से लेकर 31,053 रुपये तक है। इसके बाद जनरल वेस्ट की टिकट 27,978 से लेकर 31,002 रुपये की कीमत की है। प्रीमियम की टिकट की कीमत 48,811 रुपये से लेकर 85,535 रुपये तक है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां सभी विकेट गंवाकर टीम 264 रन बनाने में कामयाब रही। कंगारूओं के लिए सबसे ज्यादा 76 रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए थे। जबकि भारत ने 265 के लक्ष्य को महज 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 84 रन विराट कोहली ने बनाया था। भारत अब 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगा।