फखर जमां (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को खेले गए पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से हो गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। हालांकि, इस मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ा झटका भी लगा, टीम के बेहतरीन खिलाड़ी फखर जमां इस मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए। ऐसे में अब उनका रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान फखर जमां चोटिल हो गए और भारत के खिलाफ अहम मैच ही नहीं बल्कि पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। जिसके बाद वह काफी टूट गए और फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शाहीन शाह अफरीदी उन्हें चुप कराते दिखाई दे रहे हैं।
Heartbreaking visuals from National Bank Stadium, Karachi after Fakhar Zaman was ruled out of Champions Trophy 2025.😔💔 pic.twitter.com/zQG20a7APg — Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) February 20, 2025
फखर जमां को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे। हालांकि वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब उनकी जगह इमाम उल हक टीम में आए हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, फिर गेंदबाजी में भी कहर बरपाया। जिसके चलते पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। साथ ही हार के साथ ही आगे की राह भी मुश्किल हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान अब अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होना है, यह महा-मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह भारत को हरा दे, हालांकि भारत का पलड़ा काफी भारी है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान को अब दूसरे मुकाबले में भी करारी हार का ही सामना करना पड़ेगा।