टीम इंडिया (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी भारत ने जीत ली है। 17 साल बाद टीम इंडिया ने यह रोहित शर्मा की अगुवाई में यह खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान कर दिया था कि यह उनका टी20 का आखिरी मुकाबला है और वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। जिसके बाद से ही अब टीम इंडिया के लिए टी20 की कप्तानी कौन करेगा इस पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, दावेदारों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या सबसे ऊपर चल रहे हैं।
दरअसल, टी20 का खिताब जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से ही अब यह विचार हो रहा है कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत को कौन सा कप्तान जिताएगा? क्या वह खतरनाक साबित हो रहे क्लासन और मिलर को पवेलियन भेजने वाले हार्दिक पंड्या होंगे, या मैच को पलटने वाला कैच पकड़ने वाले सूर्यकुमार यादव हों? उनके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने जसप्रीत बुमराह और मौत को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले ऋषभ पंत भी इस रेस में शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के दावेदारों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वह टी20 के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव भी है, जो फिलहाल किसी और के पास नहीं है। पांड्या ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कप्तानी भी की है, जिसमें से 10 मुकाबले जीते भी हैं।
ऋषभ पंत भी भारतीय कप्तानों की रेस के दावेदार है। वे आज से 18 महीने पहले अस्पताल में थे और जिंदगी और मौत की लड़ाई रहे थे। लेकिन उनके जज्बे और हौसले ने उन्हें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त एंट्री करवाई है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन की अहम पारी भी खेली थी। पंत ने टी-20 इंटरनेशनल में 74 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 5 मैचों में भारत की कप्तान की और दो जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
सूर्यकुमार यादव अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने 68 मैचों में 167.74 के स्ट्राइक रेट से 2340 रन बना चुके हैं। वे अपनी कप्तानी में एक सेंचुरी भी लगा चुके हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत ने 7 में से 5 मैच अपने कब्जे में किए हैं।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्हें टीम इंडिया का तुरुप का इक्का भी कहा जाता है। उन्होंने 70 मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और दोनों ही मुकाबले जीते हैं। बुमराह अपनी कप्तानी में खेले 2 मुकाबलों में 4 विकेट भी लिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास ले लिए है। ऐसे में अब भारतीय टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की जगह अब कौन लेगा, यह देखने लायक होगा।