भरत अरुण (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलंबो: भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण श्रीलंका में पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए 14 दिन का विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाएंगे। भरत अरुण हाल ही में IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फास्ट-बॉलिंग कोच थे। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्यक्रम 2 जून से शुरू होगा। इसका मकसद श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों को बेहतर बनाना है। यह ट्रेनिंग हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में U19 राष्ट्रीय टीम के साथ शुरू होगी।
भरत अरुण राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों, महिला ‘ए’ टीम, U19 पुरुष टीम, हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के कोचों, क्लब और प्रांतीय कोचों के साथ कोचिंग देने वाले शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान वो गेंदबाजों के बारिकियों पर काम करेंगे।
भरत अरुण 2014 से लेकर 2021 तक भारत के गेंदबाजी कोच रहे हैं। वह श्रीलंका में अलग-अलग रणनीति सत्र आयोजित करेंगे, तेज गेंदबाजों के लिए तकनीकी और कौशल प्रशिक्षण देंगे, खिलाड़ियों और कोचों के लिए वीडियो और प्रदर्शन विश्लेषण करेंगे और मैच के हालात बनाकर खेल की समझ बढ़ाएंगे। अरुण का यह कैंप श्रीलंका के पुरुष टीम के बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले है, जबकि महिला टीम इस साल भारत में होने वाले महिला ODI विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित की जा रही है।
2024 से श्रीलंका क्रिकेट ने छोटे अवधि के लिए विदेशी कोचों को बुलाना शुरू किया है। पिछले साल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन भरुचा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। हाल ही में उन्होंने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को भी 10 दिन का फील्डिंग प्रोग्राम चलाने के लिए बुलाया था, जिसमें पुरुष और महिला उभरते खिलाड़ी, क्लब खिलाड़ी, राष्ट्रीय U19 टीम, और महिला ‘ए’ टीम शामिल थे।
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके 62 वर्षीय अरुण खिलाड़ियों को अलग तरीके से तैयार करेंगे। इस दौरान वो गेंदबाजों को अलग-अलग हालात में और खेल को समझ के गेंदबाजी का गुर प्रदान करेंगे।