टीम इंडिया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय ब्रेक पर है। हालांकि टीम के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई देने वाले हैं। जिसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी बीच बीसीसीआई ने अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
भारतीय टीम जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज को पहला मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी अहम है। दोनों ही टीम जीत के साथ अपने अंक सुधारने की पूरी कोशिश करेगी। खासकर इंग्लैंड, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में भारत शीर्ष पर है।
Announced! 🥁
A look at #TeamIndia‘s fixtures for the 5⃣-match Test series against England in 2025 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wS9ZCVbKAt
— BCCI (@BCCI) August 22, 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 21 जुलाई से 24 जून तक चलेगा, यह मैच लीड्स में होगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाला है। तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में होगा और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाना है।
दरअसल, बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मुकाबलों का शेड्यूल एक्स पर शेयर कर दिया है। जिसमें रोहित शर्मा की तस्वीर लगी हुई है। जिससे समझा जा सकता है कि इस टेस्ट सीरीज में रोहित ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। साथ ही विराट कोहली भी इस सीरीज में खेल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल की भी जगह लगभग तय है। वहीं ऋषभ पंत फिट रहे तो वह भी खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अर्चना कामथ ने टेबल टेनिस छोड़ने का लिया फैसला, पेरिस ओलंपिक में रचा था इतिहास
भारतीय टीम को इस साल कई मुकाबले खेलने हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी होगी। फिर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है। जहां दोनों टीमों के बीच भारत में ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।