शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 7 विकेटों से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई की तरफ से करारा झटका लगा है। बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में ओवर-रेट में पिछड़ने के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह इस सीज़न में उनकी टीम की पहली गलती थी, जो आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत आती है, इसलिए गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
मैच के दौरान भी गिल की टीम को सजा भुगतनी पड़ी जब 20वें ओवर में फील्डिंग प्रतिबंध के चलते केवल चार फील्डर्स को ही 30-यार्ड सर्कल के बाहर तैनात करने की अनुमति दी गई। यह फैसला ऑन-फील्ड अंपायर्स ने धीमी ओवर गति को देखते हुए लिया। हालांकि गुजरात के लिए बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने 113 रनों की साझेदारी करके गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जीत के बाद शुभमन ने गेंदबाजों की तारीफ की।
गिल ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि एक समय लग रहा था कि दिल्ली 220-230 तक पहुंच जाएगी, लेकिन हमने जिस तरह वापसी की, उसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। पहले मैच में हमने 245 रन चेज़ किए और सिर्फ 10 रन से हारे। हमारी टीम अच्छी बैलेंस में है – चाहे रन चेज़ हो या डिफेंड करना।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात टाइटंस की 204 रन के लक्ष्य की पीछा करने की जिम्मेदारी टीम के इन-फॉर्म विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने संभाली। उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके प्रदर्शन के बदौलत ही गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला 19.2 ओवर में जीत लिया। जोस बटलर के अलावा सुदर्शन ने 36, शेरफेन रदरफोर्ड ने 43 रनों की पारी खेली।