सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali T20 Super League: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के वेन्यू में बदलाव किया गया है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग चरण और फाइनल के मैचों का आयोजन इंदौर की बजाय पुणे में करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को दी।
इस टूर्नामेंट का लीग राउंड चार स्थानों पर हो रहा है। बीसीसीआई अलग-अलग ग्रुप के मुकाबले अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया है। इसमें हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता में मुकाबलों को आयोजित किया गया है। लीग राउंड का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। उसके बाद सुपर लीग राउंड शुरू होगा। जो 12 दिसंबर से खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। अब सुपर लीग और फाइनल का मुकाबला पुणे में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि हमने सुपर लीग चरण के मैचों का स्थल इंदौर से पुणे स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। स्थानांतरण का कारण मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ का अनुरोध था। उन्होंने बताया कि आठ टीमों के सहयोगी सदस्य और ब्रॉडकास्ट क्रू को होटल में एक साथ ठहराना मुश्किल हो रहा था। साथ ही 13 से 16 दिसंबर के बीच कई शादी समारोह और डॉक्टरों के सम्मेलन होने के कारण पांच सितारा होटलों में पर्याप्त कमरे उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया कन्फर्म! T20 क्रिकेट में होगी रोहित शर्मा की वापसी, इस टूर्नामेंट में दिखेंगे खेलते
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुरोध के बाद हमने इन मुकाबले को पुणे शिफ्ट कर दिया है। जहां कुल 8 टीमें वहां पहुंचेगी। चारों ग्रुप से दो-दो टीम पुणे पहुंचेगी। उसके बाद सुपर लीग का मुकाबला खेला जाएगा। सुपर लीग के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। पुणे में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 12 सुपर लीग मैच और 1 फाइनल। सभी मैच गहुंजे स्टेडियम और पुराने MCA मैदान में आयोजित होंगे।
रोहित शर्मा टी20 टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि रोहित ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के नॉकआउट में मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है। अगर मुंबई सुपर लीग में पहुंचने में कामयाब रहता है तो रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे।