
टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
BCCI Announced Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब बीसीसीआई ने अपने भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारीश की है। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।
बीसीसीआई ने इनाम का ऐलान करते हुए ये साफ किया है कि ये वित्तीय सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति को सम्मानित करता है, जिसका मतलब है कि ये 58 करोड़ रुपये इन सभी के बीच बांटे जाएंगे।
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has announced a cash reward of INR 58 Crore for the Indian team following their triumph at the 2025 ICC Champions Trophy. BCCI added that this financial recognition honours the players, coaching and support staff and members of the… pic.twitter.com/sOGIE4Y8Sn — IANS (@ians_india) March 20, 2025
बीसीसीआई के चेयरमैन श्री रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम के बारे में कहा, “लगातार आईसीसी खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे सभी की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। 2025 में आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के बाद यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाता है।”
Devajit Saikia, BCCI Secretary: “The BCCI is proud to honour the players and support staff with this well-deserved reward. Their dominance in world cricket is a result of years of hard work and strategic execution. This victory has justified India’s top ranking in white-ball… pic.twitter.com/0IKXUzpvrk — IANS (@ians_india) March 20, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित की पारी के दम पर भारत ने मैच 4 विकेट से जीत लिया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।






