आईसीसी अधिकारी (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Bangladesh Visa Issue: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब महज 20 दिनों का समय बचा है। लेकिन अभी तक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर एक बड़ा सवालिया निशान है। महज कुछ दिनों में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि बांग्लादेश की टीम भारत आकर मुकाबला खेलेगीय या नहीं।
इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी दो अधिकारियों को बांग्लादेश भेजने वाली थी। लेकिन अब उसमें भी अड़चन आ गई है। भारतीय मूल के अधिकारी को बांग्लादेश ने वीजा नहीं दिया है। जिस कारण से इस मामले में और देरी हो रही है। हालांकि, एक अधिकारी बांग्लादेश पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के लिए जिन दो आईसीसी अधिकारियों को ढाका पहुंचना था, उनमें एक भारतीय मूल के अधिकारी शामिल थे। उनके साथ आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट और सुरक्षा प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव को जाना था। हालांकि ‘BDNews24’ की रिपोर्ट के मुताबिक वीजा में देरी के चलते भारतीय मूल के अधिकारी यात्रा नहीं कर सके और एंड्रयू एफग्रेव अकेले ही ढाका पहुंचे।
इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद पैदा हुई मानी जा रही है। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में भारत में चार लीग मैच खेलने हैं, लेकिन बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध किया है कि उनके मुकाबले संयुक्त मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। चूंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में आईसीसी बीसीबी के साथ लगातार बातचीत कर रही है ताकि बांग्लादेश भारत में खेलने के लिए तैयार हो जाए।
यह भी पढ़ें: नजमुल इस्लाम को हटाए जाने के बाद BPL फिर से शुरू, BCB और खिलाड़ियों के बीच विवाद खत्म
फिलहाल आईसीसी और बीसीबी के बीच होने वाली चर्चा की पूरी जिम्मेदारी एंड्रयू एफग्रेव के कंधों पर है। एक पूर्व ब्रिटिश पुलिस अधिकारी होने के नाते वह बांग्लादेशी अधिकारियों के सामने भारत में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुरक्षा को लेकर विस्तृत योजना पेश करेंगे। विश्व कप की शुरुआत में अब तीन सप्ताह से भी कम समय बाकी है और अगर यह बातचीत बेनतीजा रहती है, तो टूर्नामेंट के आयोजन पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।