बाबर आजम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया। जहां पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब टीम दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश में रहेगी। लेकिन 15 अक्टूबर के खेली जाने वाले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम खेलते हुए नहीं दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 15 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ऐसी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान सेलेक्शन कमेटी ने बाबर आजम के टीम में बरकरार रखने के फिराक में नहीं हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि बाबर दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
🚨 BABAR AZAM DROPPED. 🚨
– Babar set to be dropped from the 2nd Test against England. (Espncricinfo). pic.twitter.com/gAPsHumcVT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2024
पाकिस्तान की नई सेलेक्शन कमेटी ने दूसरे टेस्ट से पहले अब तक दो मीटिंग कर चुकी है। कमेटी की पहली मीटिंग पहले टेस्ट के हारने के बाद हुई थी। उसके बाद दूसरी मीटिंग शनिवार को मुल्तान में हुई। दूसरी मीटिंग में नई सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और हेड कोच जेसन गिलेस्पी भी मौजूद थे। जहां कई लोग बाबर टीम में रखने के खिलाफ में थे, जबकि कुछ लोग उनकी तरफदारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने भारत को दी चुनौती, शेफाली वर्मा ने कहा – जीत से सुधारेंगे नेट रन रेट
पाकिस्तान की टेस्ट टीम इस समय खराब फॉर्म से गुजर रही है। जिसमें से बाबर का फॉर्म अब उनके टीम के साथ उनके लिए भी जी का जंजाल बन रहा है। बाबर पिछले दो साल से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। बाबर से टेस्ट में दिसंबर 2022 के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 35 रन बनाए थे।