बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का शुरुआत हो चुका है। इस सीजन के शुरू होने से पहले सभी कप्तानों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाया गया। सभी कप्तानों ने मीडिया से बात की। इस दौरान एक रिपोर्टर के सवाल को बाबर को सांप सूंघ गया। बाबर आजम की बोलती ही बंद हो गई।
बाबर के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने गेंद रिजवान की तरफ फेंका। हालांकि वो भी इस मौके पर चुप रहना बेहतर समझा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इस सवाल का जवाब दिया और बाबर– रिजवान के साथ पाकिस्तान क्रिकेट का बचाव भी किया।
एनडीटीवी स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक रिपोर्टर ने सवाल किया, ‘कोई शक नहीं कि इस समय पाकिस्तान टीम का मनोबल गिरा हुआ है, लेकिन हम कहां कमी कर रहे हैं? क्या यह मानसिकता या इरादे की कमी है, क्योंकि जब भी कोई टीम 200 से ऊपर स्कोर करती है, हम घबरा जाते हैं और लक्ष्य पाने में असफल हो जाते हैं। बाबर, प्लीज आप इसका जवाब दे सकते हैं?’
बाबर के पास इस सवाल को कोई जवाब नहीं था और उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के तरफ इस सवाल को फेंक दिया और उन्हें कारण बताने को कहा। हालांकि रिजवान भी इस सवाल का जवाब नहीं दिया। वो चुप रहना ज्यादा बेहतर समझे। जिसके बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने का फैसला लिया।
Itny captains hn or sb hesitate hn reply deny ky liye Bhai PC main bethy hi kyun ho phir,good reply by shaheen…
Babar be like main ny cook kar diya h 1 dfa ab khud bolo jisny Bolna h😂 pic.twitter.com/RZIQmxTiFz— Ash ch🤍 (@ishach12345678) April 10, 2025
अफरीदी ने बाबर और रिजवान का बचाव करते हुए कहा कि यह हमारी पाकिस्तान की टीम है। देखिए, आप 200 रन का पीछा करने की बात कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूँ तो, यह सिर्फ बल्लेबाजों के बारे में नहीं है, यह गेंदबाजों की जिम्मेदारी भी है कि वे 200 रन न दें। अगर आप देखेंगे, तो पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यहां तक कि अगर हमने 200 या उससे ज्यादा रन भी दिए, तो हमें इसे हासिल करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। ऐसे स्कोर को बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। हम एक टीम हैं। हम एक परिवार हैं। अगर हाल ही में प्रदर्शन अच्छे नहीं रहे हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पाकिस्तान क्रिकेट को टॉप पर वापस लाएं।