स्टीव स्मिथ (सोर्स-एक्स)
स्पोर्स्ट डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि इस मुकाबले में मिली शिकस्त का दुख ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नहीं रह पाए और उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
भारत से हारने के बाद जब स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उनकी बातों से ऐसा नहीं लगा था कि वह एक दिन बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन अब उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। मौजूदा मशहूर फैब-फोर में उनका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है।
🚨 STEVEN SMITH ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM ODI CRICKET. 🚨 pic.twitter.com/OBkNCLsbG6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
हालांकि स्टीव स्मिथ ने केवल वनडे क्रिकेट को ही अलविदा कहा है, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे। लेकिन उनके फैंस को उनका ये फैसला हैरान करने वाला लगा। स्मिथ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “”यह एक शानदार यात्रा रही है और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। बहुत सारे शानदार पल और बेहतरीन यादें हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही इस यात्रा को साझा करने के लिए कई शानदार टीम के साथी भी थे।
वह आगे कहते हैं, ”अब लोगों के लिए 2027 के वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब खेल से दूर रहने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ है।”
जानकारी के लिए बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अपना आखिरी वनडे 4 मार्च 2025 को भारत के खिलाफ खेला था। इन 15 सालों में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी क्योंकि तब उन्हें स्पिनर के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता था। उस मैच में उन्हें दो विकेट मिले थे। वहीं अपने आखिरी वनडे में उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 96 गेंदों पर 73 रन बनाए थे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 153 पारियों में वह कुल 5727 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका उच्चतम स्कोर 164 रन है। इस प्रारूप में उनका औसत 43.06 का है, जबकि स्टीव स्मिथ ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 87.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वह 20 बार नाबाद भी लौटे हैं। उन्होंने वनडे में 517 चौके और 57 छक्के लगाए हैं।