ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एशेज सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। इंग्लैंड को इस सीरीज में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 दिनों में एशेज अपने पास बरकरार रखा है। पिछली बार भी यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 286 रने बनाए। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाए और 85 रनों की बढ़त इंग्लैंड को 435 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम 352 रन ही बना सकी और 82 रनों से मुकाबले को गंवा दिया।
एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए। जिसमें एलेक्स कैरी ने 106 रनों की पारी खेली। उसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 82, जोश इंग्लिस ने 32, मिचेल स्टार्क ने 54, जेक वेदरल्ड ने 18, मार्नस लाबुशेन ने 19 और पैट कमिंस ने 13 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 5, ब्रायडन कार्स ने 2, विल जैक्स ने 1 और जोश टंग ने 1 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी। इस कारण से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 85 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए। बेन स्टोक्स ने 83, जोफ्रा आर्चर ने 51, हैरी ब्रूक ने 45, जेमी स्मिथ ने 22, बेन डकेट ने 29 और जो रूट ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, बोलैंड ने 3, नाथन लियोन ने 2, स्टार्क ने 1 और ग्रीन ने 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप करवाने वाले दुनिया के…
पहली पारी में 85 रनों की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 349 रन बनाए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 170 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 72 रन बनाए। वहीं उस्मान ख्वाजा ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा दूसरी पारी में कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 435 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 4, ब्राइडन कार्स ने 3, आर्चर ने 1, विल जैक्स ने 1 और स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाए।
435 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 352 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 82 रनों से गंवा दिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 85, जो रूट ने 39, हैरी ब्रूक ने 30, जेमी स्मिथ ने 60, विल जैक्स ने 47, ब्रायडन कार्स ने 39 और ओली पोप ने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 3, नाथन लियोन ने 2 और बोलैंड ने एक विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया और सीरीज पर कब्जा जमाया।