स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच के पहली पारी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद कमेंटेटर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा की सलाह मानकर डीआरएस लिया। जिसके बाद उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35वें ओवर में हुआ, जब नसीम शाह ने जम्पा को बाउंसर फेंकी और बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान को लगा कि गेंद उनके ग्लव्स में लग गई है। जिसके बाद उन्होंने कैच की अपील की। कप्तान होने के नाते यह फैसला रिजवान को लेना था कि वो डीआरएस ले या नहीं। उन्होंने जम्पा से पूछा और जम्पा ने रिजवान को डीआरएस लेने को कहा। जिसके बाद रिजवान की जगहंसाई हो गई।
रिजवान: आपने कुछ सुना?
ज़म्पा: मुझे नहीं पता। तुम लोग हर चीज़ के लिए अपील करते हो।
रिज़वान: हम अब DRS ले सकते हैं
ज़म्पा: ओह, तुम्हें लेना चाहिए। तुम्हें लेना चाहिए।
Rizwan: Did you hear something?
Zampa: You are appealing for everything?
Rizwan: Should I take the review?
Zampa: Yes, you should
– Rizwan takes the review and DRS says Not-out.
RIZWAN 🤝 ZAMPA 😄🔥 pic.twitter.com/79RE2MaIPN
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2024
जम्पा से पूछने के बाद डीआर लिया गया और गेंद का बल्लेबाज से कोई संपर्क नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें नॉटआउट दिया गया। इसी बीच कमेंट्री पैनल में बैठे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा “मुझे लगता है कि वहाँ कुछ भी नहीं है। मैंने कुछ भी नहीं सुना”। इस मैच में रिजवान ने 6 कैच पकड़े। सबसे ज्यादा कैच पकड़ने से मात्र एक कैच दूर थे तब ही ऐसा वाकया हुआ। हालांकि इस पारी में पाकिस्तान ने कुल चार कैच छोड़े ।
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 82 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला बराबर की।
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: हारिस रउफ के आगे ऑस्ट्रेलियाई हुए नतमस्तक, पाकिस्तान ने कंगारूओं से हिसाब किया चुकता
रउफ की अच्छी लेंथ और गति से कराई गई गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और उसकी पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।