रविचंद्रन अश्विन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ashwin likely to enter IPL mini-auction: रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ देंगे। वो जल्द ही सीएसके से अलग हो सकते हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पांच बार की विजेता टीम से अलग होने के बाद आईपीएल के 2026 सीजन से पहले मिनी नीलामी में शामिल हो सकते हैं।
अश्विन के अलग होने की खबर पर मोहर लग चुकी है। सूत्रों ने शुक्रवार को मीडिया एजेंसी आईएएनएस से पुष्टि करते हुए बताया कि अश्विन वास्तव में सीएसके छोड़ रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए 2008-2015 तक अश्विन ने प्रतिनिधित्व किया था और दो बार उनकी मौजूदगी में सीएसके ने आईपीएल ट्रॉफी जीती।
सूत्रों ने आगे कहा कि यह लगभग तय है कि जब भी रिटेंशन की तारीखों की घोषणा होगी, सीएसके उन्हें रिलीज कर देगा। वह केवल नीलामी पूल में प्रवेश करेंगे। यानि यह भी साफ है कि अश्विन को किसी खिलाड़ी से ट्रेड नहीं किया जा रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम अश्विन पर दांव लगाती है।
पिछले साल की मेगा नीलामी में अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद वह अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी में दोबारा शामिल हुए थे। आईपीएल 2025 में सीएसके प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर था। अश्विन ने नौ मैच खेले और 9.13 के हाई इकॉनमी रेट से केवल सात विकेट लिए। एक समय तो उन्हें अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण प्लेइंग-11 से भी बाहर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले अश्विन भी बना चुके हैं CSK को छोड़ने का मन, फ्रेंचाइजी के सामने रखी ये इच्छा
221 आईपीएल मैचों के अनुभवी अश्विन ने 7.29 की शानदार इकॉनमी रेट से 187 विकेट लिए हैं। उन्होंने 118 की स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए हैं, जो उन्हें उन फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है।
पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन सीएसके के हाई परफॉर्मेंस सेंटर और सुपर किंग्स अकादमी के प्रमुख के रूप में भी काम कर रहे हैं। अगर वह किसी दूसरी फ्रेंचाइजी से जुड़ते हैं, तो उन्हें दोनों पदों का कार्यभार छोड़ना होगा।
हालांकि सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वर्तमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ फ्रेंचाइजी अधिकारियों से मिलने और आगामी सीजन की रूपरेखा तय करने के लिए चेन्नई में हैं। (आईएएनएस)