ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, Ashes 2025: एशेज सीरीज 2025 की शुरुआत चुकी है। पहला टेस्ट महज दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में मात्र 847 गेंदों का ही खेला हुआ। एशेज सीरीज के इतिहास में 104 साल बाद ऐसा हो रहा है कि कोई मुकाबला महज दो दिनों के अंदर खत्म हो गया हो। इससे पहले 1921 में ऐसा हुआ था, जब दो दिनों के अंदर टेस्ट मुकाबला खत्म हो गया था।
एशेज 2025 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने महज दो दिनों में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार जीत से पहले, 1921 में नॉटिंघम में एक टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों में समाप्त हुआ था। एशेज़ इतिहास में दो दिनों के भीतर मैच खत्म होने का पहला उदाहरण 1888 में आया था, जब यह मुकाबला लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर खेला गया था। यह पिछले 100 सालों में दो दिन के अंदर खत्म होने वाला पहला एशेज टेस्ट है।
पर्थ स्टेडियम में हुए इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। यह टीम के लिए पिछले 6 टेस्ट मैचों में दूसरी बार था जब उन्होंने दूसरी बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की। इसके अलावा, यह टेस्ट गेंदों के लिहाज से एशेज़ इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ, जो केवल 847 गेंदों में समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, सबसे जल्दी चेज किया 200 से ज्यादा रन का टारगेट
20वीं सदी की शुरुआत के बाद से यह सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला एशेज़ टेस्ट है। हालांकि, एशेज़ इतिहास में सबसे कम गेंदों का मुकाबला 1888 में मैनचेस्टर में हुआ था, जिसमें कुल 788 गेंदों का खेल हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 123 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड के जीत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 132 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर 40 रनों की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 164 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से बना लिया।