अरुंधति रेड्डी (सौजन्य: वीडियो)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पाक टीम के लिए गलत साबित हुआ और टीम की शुरुआत काफी खराब हुई। इस मुकाबले में भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन जिस तरह से उन्होंने निदा डार को आउट किया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, भारतीय टीम की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार को जोरदार तरीके से आउट किया। जिसके बाद रेड्डी का रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Arundhati Reddy 🔥🔥 pic.twitter.com/VWZcrNHfmW
— Suresh Kumar (@SureshK84102899) October 6, 2024
सोशल मीडिया पर अरुंधति रेड्डी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निदा डार का आउट करने के बाद रेड्डी काफी उत्साहित दिखाई देती हैं। वह निदा डार को पवेलियन वापस लौटने का इशारा करती हैं। उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट पर 105 रन पर रोक दिया। अरुंधति ने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि श्रेयंका पाटिल ने भी दो विकेट झटके। श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन दिए। वहीं रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक विकेट अपने नाम की।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20 Live: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, परवेज हुसैन इमोन हुए अर्शदीप का शिकार
गौरतलब है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के दिए गए 106 रन के लक्ष्य को केवल 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने केवल 4 विकेट खोकर टारगेट पूरा किया। इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। भारत का अब अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ 9 अक्टूबर को होना है।