एंड्रयू ब्राउनली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इसके लिए सभी टीमें तैयार है। वहीं आईपीएल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है जो शायद ही अब टूट पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में एक खिलाड़ी ने डब्यू किया। यह रिकॉर्ड अपने आप में एक बड़ा उपलब्धि है।
फ़ॉकलैंड आइलैंड्स इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंड्रयू ब्राउनली 62 साल और 147 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 10 मार्च को कोस्टा रिका के खिलाफ़ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जो कि अधिकांश क्रिकेटरों की रिटायरमेंट की उम्र से कहीं ज़्यादा है।
जबकि एमएस धोनी जैसे कुछ असाधारण खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलना जारी रखा है। धोनी ने अपने करियर का 40 के पार पहुंचाया है। लेकिन 62 साल की उम्र में डेब्यू करना अपने आप में बड़ी बात है। ब्राउनली का 62 साल की उम्र में पदार्पण करना अद्भुत है।
ब्राउनली ने 10, 11 और 12 मार्च को कोस्टा रिका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में फॉकलैंड आइलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया। अपने अनुभव के बावजूद वह केवल 6 रन ही बना पाए और अपनी दो गेंदबाजी में विकेट नहीं ले पाए। इस सीरीज में फॉकलैंड आइलैंड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिससे वे ऐसा करने वाली 106वीं टीम बन गए। उल्लेखनीय रूप से टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें से तीन 56 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और प्लेइंग इलेवन के दो सदस्यों को छोड़कर सभी 40 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक क्रिकेटर का करियर अधिकतम 40 साल की उम्र तक माना जाता है। हालांकि कई ऐसे उदहारण हैं जब प्लेयर्स 40-45 की उम्र तक भी क्रिकेट खेलता है। बड़ी उम्र के क्रिकेटर जो अभी खेलते हैं उनमे एक नाम एमएस धोनी का भी है, हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं। अधिकतर क्रिकेटर 40 के बाद खेल से संन्यास ले लेते हैं।