आन से-यौंग (फोटो-सोशल मीडिया)
An Se-young enters in BWF India Open final: वर्ल्ड नंबर 1 एन से-यंग ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 इंडिया ओपन के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। आन से-यौंग ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर 8 रत्चानोक इंतानोन को शिकस्त देकर 2026 सीजन के दूसरे फाइनल में जगह बनाई है। आन से-यौंग ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंतानोन को सीधे गेम में 21-11, 21-7 से मात दी। यह मुकाबला सिर्फ 32 मिनट तक चला।
इंडिया ओपन के फाइनल में कोरियाई स्टार आन से-यौंग का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 चीनी खिलाड़ी वांग झी यी से होगा। यह मुकाबला पिछले हफ्ते हुए मलेशिया ओपन का री-मैच है। दोनों के बीच पिछले सप्ताह ही मलेशिया ओपन के बीच भी मुकाबला खेला गया था। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में आन से-यौंग 17-4 से आगे हैं और उन्होंने अपने पिछले नौ मैच लगातार जीतकर वांग झी यी पर दबदबा बनाए रखा है।
बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में आन से-यौंग ने शुरुआत से ही खेल पर नियंत्रण बनाए रखा। पहले गेम में उन्होंने लगातार छह प्वॉइंट्स बनाकर बढ़त हासिल की और विरोधी को खेलने का मौका नहीं दिया। शानदार खेल और दमदार नियंत्रण के दम पर उन्होंने पहला गेम 21-11 से अपने नाम किया।
दूसरा गेम काफी प्रतिस्पर्धी रहा। शुरुआती स्कोर 4-4 तक बराबरी का रहा, लेकिन इसके बाद आन से-यंग ने अपने खेल की रफ्तार बढ़ाई। लगातार प्वॉइंट्स बनाकर उन्होंने 16-5 की जबरदस्त बढ़त बनाई और अंततः गेम 21-7 से जीतकर सीधे गेम में मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ आन से-यौंग ने लगातार 29 मैच जीतकर अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मलेशिया ओपन में लगातार तीसरा खिताब जीतते हुए इंडिया ओपन के फाइनल में भी जगह बनाई। अगर वह इंडिया ओपन फाइनल भी जीतते हैं, तो वह लगातार बैक-टू-बैक खिताब जीतने के करीब पहुंच जाएंगी।
यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली, इंदौर ODI से पहले महादेव का लिया आशीर्वाद, देखें VIDEO
पिछले साल आन से-यौंग ने एक ही सीजन में 11 खिताब अपने नाम किए थे। वह एक कैलेंडर ईयर में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्राइज मनी कमाने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जीत (240,000 अमेरिकी डॉलर) के बाद उनकी कुल साल भर की कमाई 10,03,175 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है।