मुंबई बनाम गुजरात (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुल्लांपुर: शुक्रवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों ही बेहद खराब रही। इतना ही नहीं, अब कुछ फैंस का मानना है कि ये मैच पूरी तरह फिक्स था।
30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी की गई। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ।
रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की पारी की मदद से टीम 229 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। हालांकि, इसके बाद फैंस MI पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते नजर आए। दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान गुजरात के खिलाड़ियों ने कई अहम कैच छोड़े, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
Fixing started by MI once again to win another trophy. pic.twitter.com/xcCpDoONPs — Garvit (@V18Garvit_) May 30, 2025
मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने तेज पारी खेली और टीम का स्कोरबोर्ड 190 के करीब पहुंचाया। दूसरी पारी के पांचवें ओवर में गेराल्ड कोएट्जी ने उनका आसान कैच छोड़ दिया।
@BCCI just give it mi the trophy why all fixing — ಶ್ರೇಯಸ್ ಮೆಟಿಕುರ್ಕೆ (@shreyasms) May 30, 2025
Power of fixing bro. Without fixing mi is nothing.#MIvsGT pic.twitter.com/EUGh62443i — ROSHAN 👑 (@ROSHAN_CRIC) May 30, 2025
अगले ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस ने हिटमैन का कैच छोड़ दिया। इसके चलते दर्शकों ने टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली।
इतना ही नहीं, इस मुकाबले के बारे में लोगों का ये भी कहना है कि अंबानी का पैसा बोलता है, उनका इशारा किस तरफ है यह आप बखूबी समझ सकते हैं। बहुत से फैंस का ये कहना है कि इस तरह मुंबई फाइनल ट्रॉफी भी जीत जाएगी।
Ambani’s money is talking 🤑#ipl2025#mi #fixing#RohitSharma — The Emperor’s Man (@VKcenturies_101) May 30, 2025
#ipl kitna fix hai, keeper ne jo catch drop kari hai rohit sharma ki…
Wah bhai wah — shawnmichelster (@jugalpant) May 30, 2025
जीटी बनाम एमआई मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ 84 रनों की साझेदारी करने के बाद जॉनी बेयरस्टो 7.2 ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। साई किशोर ने उन्हें गेराल्ड कोएट्जी के हाथों कैच आउट कराया। वह 22 गेंदों में 47 रनों का योगदान दे पाए।
सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए। तिलक वर्मा 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 22 रनों की पारी खेली। नमन धीर सिर्फ 9 रन ही बना सके, जबकि मिशेल सेंटनर बिना खाता खोले नाबाद लौटे। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।