वरुण चक्रवर्ती (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के मिस्ट्री स्पिनर नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। जहां उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में कमाल की गेंदबाजी कर सबको हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने राजस्थान की पारी को सिर्फ 267 रनों पर समेट दिया। एक समय राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन के आगे ये टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। जिसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा ठोका है।
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही राजस्थान की आधी टीम को निपटा दिया। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने सिर्फ 52 रन देकर 5 विकेट झटके। वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की दावेदारी और भी मजबूत कर ली है।
इस मुकाबले में राजस्थान ने एक समय एक विकेट पर 184 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का जादू चल गया। उन्होंने 5 विकेट लेकर राजस्थान को आगे बढ़ने से रोका और टीम फिर अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर ने 111 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 60 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। वरुण ने इस साझेदारी को तोड़ा और इसके बाद राजस्थान पूरी तरह बिखर गई।
वहीं वरुण चक्रवर्ती के लिए ये पांच विकेट काफी अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि खबरें हैं कि इस खिलाड़ी का चयन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हो सकता है। 11 जनवरी को भारतीय टीम के चयनकर्ता और गंभीर-रोहित की मीटिंग होने वाली है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया जा सकता है। इसमें वरुण चक्रवर्ती का चयन हो सकता है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं। अब देखना यह है कि चयनकर्ता उन पर दांव लगाते हैं या नहीं।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वरुण चक्रवर्ती के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। दाएं हाथ का यह मिस्ट्री स्पिनर इस फॉर्मेट में भी कमाल कर सकता है। चक्रवर्ती ने अब तक 23 लिस्ट ए मैचों में 59 विकेट लिए हैं, जिसमें से चार मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए हैं। साफ है कि वरुण के इस प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी दावेदारी मजबूत होती है।