
एबी डिविलियर्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी दिग्गजों ते जोश में कोई कमी नहीं आती। डिविलियर्स में आज भी वो ही बात है जो पहले हुआ करती थी। उन्होंने एक टी20 लीग में वो धमाल मचाया है, जो शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। उन्होंने साबित किया है कि उनका नाम 360 डिग्री आखिरी क्यों पड़ा है।
41 साल की उम्र में डिविलियर्स ने CSA लीग में खेलते हुए धमाल मचाया है। 360 डिग्री ने 360 स्ट्राइक रेट से 10 मार्च को खेले गए मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने 90 रन तो केवल छक्के जड़कर बनाए हैं। उनकी इस आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
AB De Villiers 101*(28) CSA League Ball By Ball Highlights pic.twitter.com/ptabPL26N5 — ` (@Naeem__Ception) March 10, 2025
दरअसल, CSA लगी में खेलते हुए डिविलियर्स ने 28 गेंदों में आतिशबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। 360 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 15 छक्के जड़े। उनकी इस तूफानी पारी के बदौलत उनकी टीम टाइटन लेजेंड्स ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जबकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स लेजेंड्स ने बारीश की वजह से मैच रुकने तक 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन बनाए।
हालांकि डिविलियर्स ने इससे पहले ये कारनामा कभी नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने कभी इतने तेज शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इतने सालों में डिविलियर्स की कला में और भी इजाफा हुआ है। डिविलियर्स का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक 41 गेंदों में था, लेकिन CSA लीग में उन्होंने केवल 28 गेंदों में शतक लगाकर अपने आप में एक रिकॉर्ड बना दिया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला RCB के लिए बेंगलुरु के मैदान पर खेला था। उसके बाद ये पहली बार है जब वह मैच खेलने के लिए क्रिकेट के मैदान पर आए हैं और उन्होंने आते ही बता दिया है कि आज भी उनमें वो ही दम है जो पहले हुआ करता था।






