एस. वेंकटरमन (फोटो-सोशल मीडिया)
20 Stitches On Head And Fractured Shoulder: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (CAP) के अंडर-19 हेड कोच एस. वेंकटरमन के साथ तीन स्थानीय खिलाड़ियों ने मारपीट की। तीनों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया। यह यह घटना 8 दिसंबर की सुबह CAP कॉम्प्लेक्स में इंडोर नेट के दौरान हुई। इस दौरान उन्हें बहुत चोट आई है और माथे पर 20 से ज्यादा टांके लगे हैं।
तीनों खिलाड़ियों ने वेंकटरमन को इतना मारा की उनका सिर फट गया। कंधे में गहरी चोट और कंधा फ्रैक्चर हो गया। ऐसा पता चला है कि उनके माथे पर 20 टांके लगे हैं। जबकि पूरे शरीर में चोटे आई है। सेडारापेट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर एस. राजेश ने कहा कि अभियुक्त खिलाड़ी फरार हैं और उन्हें जल्द पकड़ने की कोशिश जारी है।
वेंकटरमन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तीन क्रिकेटरों कार्तिकेन, अरविंदराज और संतोष कुमार ने उन्हें मारने के इरादे से उनपर हमला किया। उन्होंने कहा कि तीनों ने पहले गालियां दी और उसके बाद बल्ले से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमला भरथिदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सेक्रेटरी जी. चंद्रन के कहने पर किया गया। वेंकटरमन ने कहा कि यह हमला उस समय हुआ जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में चुने न जाने को लेकर नाराज खिलाड़ियों को समझाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चौका बचाने के चक्कर में ब्लेयर टिकनर हुए चोटिल; ले जाना पड़ा अस्पताल
हालांकि, पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के अध्यक्ष सेंथिल कुमारन ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वेंकटरमन के खिलाफ कई पुराने मामले हैं और वह अक्सर स्थानीय क्रिकेटरों के साथ बदतमीजी करते हैं। कुमारन ने यह भी कहा कि चंद्रन के खिलाफ वेंकटरमन की दुश्मनी सार्वजनिक है और कई बार हमने उनकी शिकायत बीसीसीआई से की है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के एक दिन बाद यह घटना उजागर हुई, जिसमें पता चला कि CAP के अंदर पुडुचेरी में जन्मे क्रिकेटरों के लिए मौके कम किए जा रहे थे, जबकि कुछ “बाहर के खिलाड़ियों” को नकली दस्तावेज़ों के सहारे लोकल बताया जा रहा था। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 2021 के बाद केवल पांच पुडुचेरी में जन्मे खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेला है।
इस पर BCCI ने संज्ञान लिया है। सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि आरोपों में गंभीर मुद्दे हैं और बोर्ड इनकी जांच जल्द ही करेगा। इस बीच, मारपीट मामले पर CAP ने कोई टिप्पणी नहीं की। CAP के CEO राजू मेथा ने हालांकि एसोसिएशन के कामकाज का बचाव किया और कहा कि सभी खिलाड़ी BCCI के नियमों का पालन करते हैं और भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाया जाता है।