अर्जुन तेंदुलकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: आईपीएल 2026 से पहले अर्जुन तेंदुलकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस बार अर्जुन मुंबई की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में दिखाई देंगे। एलएसजी ने पहली बार उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में उनका प्रदर्शन लगातार चर्चा में है। 2 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि उनकी घातक गेंदों के आगे वो खिलाड़ी भी नहीं टिक सके, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 23 करोड़ रुपये मिले थे।
मध्यप्रदेश के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर बेहतरीन लय में दिखें। शुरुआत से ही उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। पहला झटका उन्होंने एमपी के सलामी बल्लेबाज शिवांग कुमार को देकर दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंकुश सिंह को मात्र 3 रनों पर चलता किया। इस दो शुरुआती विकेट के बाद अर्जुन का आत्मविश्वास और बढ़ गया।
तीसरा बड़ा विकेट उन्होंने वेंकटेश अय्यर का लिया, जिन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने 23 करोड़ रुपये में खरीदा था। अय्यर अर्जुन की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते रहे और 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके। अर्जुन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और गोवा के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इससे पहले चंडीगढ़ के खिलाफ भी वह 3 विकेट झटक चुके हैं।
इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। एमपी की ओर से हरप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 52 गेंदें खेलीं और कई शानदार शॉट लगाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम ने बेहद आक्रामक अंदाज दिखाया। गोवा ने 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। टीम की जीत में सुयश प्रभुदेसाई और अभिनव तेजराणा की पारियों का बड़ा योगदान रहा। सुयश ने 50 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं अभिनव तेजराणा ने 33 गेंदों में तेजी से 55 रन ठोके।
ये भी पढ़ें: रायपुर में कैसा है Team India का रिकॉर्ड? रोहित की कप्तानी में हुआ था कमाल, आंकड़ें दे रहे गवाही
अर्जुन तेंदुलकर के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि वह आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उनकी लाइन, लेंथ और पावर ने घरेलू क्रिकेट में उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है। एलएसजी भी उनके इस फॉर्म से उत्साहित होगी, क्योंकि एक तेज गेंदबाज के रूप में अर्जुन टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूती देने की क्षमता रखते हैं।