विपराज निगम (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन का 24वां मुकाबले खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट रहते जीत दर्ज की। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये एम चिन्नास्वामी में आईपीएल 2025 की लगातार चौथी साबित हुई। इस मैदान पर आरसीबी का आज ही नहीं बल्कि पिछले कई समय से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। इस मैच में भी बेंगलुरु की टीम को बहुत संघर्ष करना पड़ा। मुकाबले में शानदार शुरुआत के बाद आरसीबी को स्कोर बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने दिल्ली को 164 रन का लक्ष्य दिया।
दिल्ली की इस जीत के पीछे की सबसे बड़ी वजह दिल्ली के 20 साल के गेंदबाज विपराज निगम और केएल राहुल थे। राहुल ने 93 रन की पारी खेलाी तो युवा विपराज ने मैच में 2 अहम विकेट हासिल किए। मैच की शुरुआत में बेंगलुरु की बल्लेबाजी को देखते हुए लगा रहा था कि वो बड़े स्कोर की तरफ जाएंगे, लेकिन विपराज निगम ने इस मैच में विराट कोहली का विकेट लेकर पूरा मैच ही बदल कर रख दिया।
बेंगलुरु की टीम ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने शुरुआत के 4 ओवर में टीम का स्कोर 61 पहुंचा दिया। फिर बारी आई पांचवे ओवर की। इस ओवर में विपराज निगम ने बेंगलुरु की पारी में पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया। चौथे ओवर में विकेट गिरने के बाद विपराज ने पांचवें ओवर में बेंगलुरु पर दबाव बनाया। पांचवे ओवर में विपराज ने मात्र 2 रन खर्च किए। इसके दो ओवर के बाद युवा लेग स्पिनर ने विराट कोहली का विकेट ले लिया। विराट के विकेट पर पूरा चिन्नास्वामी खामोश हो गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फिर अपने तीसरे ओवर में विपराज ने क्रणाल पांड्या और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज के सामने कुल 4 रन दिए। अंत में अपना चौथा ओवर लेकर आए विपराज ने क्रुणाल पांड्या को भी पेवेलियन भेज दिया। क्रुणाल पांड्या के आउट होते ही बेंगलुरु की रन गति काफी धीमी हो गई। कुछ इस तरह से बेंगलुरु के खिलाफ विपराज निगम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।