-विनय कुमार
भारत की मेज़बानी में होने जा रहे ICC ODI World Cup, 2023 के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी केन विलिमसन (Kane Williamson Captain) करेंगे। न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट बोर्ड New Zealand Cricket ने अपनी ऑफिशल X अकाउंट BLACKCAPS पर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।
Our 2023 @cricketworldcup squad introduced by their number 1 fans! #BACKTHEBLACKCAPS #CWC23 pic.twitter.com/e7rgAD21mH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 11, 2023
BLACKCAPS द्वारा जारी खिलाड़ियों के नाम उन खिलाड़ियों की पत्नी, बच्चे, मां या दादी ने खुद कैमरे से मुखातिब होकर ज़ाहिर किया है। ऐसे निराले अंदाज़ में शायद ही कभी किसी देश की क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की हो। लिंक क्लिक करें और BLACKCAPS की यह पोस्ट ज़रूर देखें-
ICC ODI World Cup, 2023 के लिए New Zealand की 15 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम
केन विलियमसन (Kane Williamson Captain), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (Tom Latham Vice-Captain), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।