ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 14 जून से 17 जून के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी की यह सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए इस इकलौते टेस्ट मैच में (BAN vs AFG Test Match 2023) बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि 21वीं सदी में रनों के अंतर से यह अब तक की किसी देश की सबसे बड़ी जीत है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में ऑल टाइम की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था। उसके बाद, दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1934 में इंग्लैंड को 562 रनों से शिकस्त दी थी। पर, इक्कीसवीं सदी में, यानी बीते 22-23 सालों में बांग्लादेश का अफ़गानिस्तान के खिलाफ ताज़ा जीत, रनों के अंतर से जीत के मामले में सबसे बड़ी जीत है।
आपको याद दिला दें कि साल 1911 में एक बार ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 530 रनों से टेस्ट क्रिकेट में हराया था, इस रिकॉर्ड को बांग्लादेश ने आज तोड़ दिया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश से मिले जीत के लिए 662 रन के टारगेट को चेज़ करते हुए अफगानिस्तान की टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 115 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के फ़ास्ट बोलर तस्कीन अहमद ने करियर का बेस्ट परफार्मेंस दिखाया और 37 देकर 4 विकेट चटकाए।
BAN vs AFG Test Match, 2023 में नजमुल ने दोनों पारियों में 146 और 124 रनों लाजवाब शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश की जीत की फाउंडेशन रखी। ख़ास बात ये है कि नजमुल अपने ही देश के मोमिनुल हक के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
आपको याद दिला दूं कि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की पिछली सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ थी। ZIM vs BAN Test Match 2005, यानी साल 2005 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को 226 रन से हराया था।
विनय कुमार