भारत को हराकर बांग्लादेश बना चैंपियन, 59 रन से जीतकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब
नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन थी। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । जिसके बाद 198 पर बांग्लादेश की पूरी टीम सिमट गई है। लेकिन भारतीय टीम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है।
बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को 199 रन का टारगेट दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। रिजान हुसैन 47 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा मोहम्मद शिहाब ने 40 रन की पारी खेली। वहीं फरीद हसन ने 39 रन बनाए।
जवाद अबरार ने 20 रन, कलाम सिद्दिकी ने एक रन, कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम ने 16 रन तथा देबाशीष सरकार ने एक रन बनाया। मोहम्मद सैमियुन ने चार, अल फहाद ने एक रन तथा इकबाल इमोन ने एक रन बनाया। भारत की तरफ से युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले। किरण चोरमोले, केपी कार्तिकेय तथा आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।
खेल जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बांग्लादेश ने भारत को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में 59 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। जवाब में भारत 35.2 ओवर में 10 विकेट पर 139 रन ही बना सका।
India U19 came close to the target but it’s Bangladesh U19 who win the #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/L3DyqoSp4E#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/rcqf93J3TX
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024