File Photo
-विनय कुमार
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच जो ब्रिसबेन के गाबा के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया, उसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England Ashes Series 2021) ने इंग्लैंड (England) को मैच के चौथे दिन ही 9 विकेट्स से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के नायक रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रविस हेड (Travis Head)। ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बल्लेबाजी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों की पारी खेली थी। उनकी शानदार पारी के मद्देनजर उन्हें इस मैच के लिए ‘Player of The Match’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ताज़ा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को ICC World Test Championship, 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि WTC, 2021-23 के इस ताज़ा चक्र में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का यह पहला टेस्ट मैच था। और इस पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के साथ WTC 2021-23 के अभियान की शूरूआत की है।
ब्रिसबेन के गाबा के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से आरंभ करने वाली इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ICC World Test Championship, 2021-23 में 12 प्वाइंट्स और 100 परसेंटेज के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई। फिलहाल श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम 24 प्वाइंट्स और 100 परसेंटेज के साथ टॉप पर मौजूूद है।
गौरतलब है कि WTC के दूसरे एडिशन ICC World Test Championship, 2021-23 के तहत श्रीलंका ने अब तक खेले 1 टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की। ICC World Test Championship, 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पाकिस्तान की टीम हैै। पाकिस्तान के खाते में फिलहाल 36 प्वाइंट्स हैं।
पाकिस्तान ने टेस्ट चैम्पियनशिप के इस दूसरे एडिशन में अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेले हैं, जिसमें 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में से पाकिस्तान ने 3 में जीत हासिल की और 1 टेस्ट मैच में उसे शिकस्त मिली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का परसेंटेज फिलहाल 75.00 है। इस मामले में टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
ICC World Test Championship, 2021-23 में अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि टीम इंडिया ने इस एडिशन के तहत अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेले हैं। जिसमें कुल 6 मुकाबले हुए। उन 6 में से 3 मैचों में भारत को जीत मिली। 1 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच बेनतीजा रहे। यानी ड्रॉ हो गए। इस वजह से भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 58.33 है। गौरतलब है कि भारत की अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के (SA vs IND Test Series, 2021-22) खिलाफ है।
विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Test Team) की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर इसी महीने कूच करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज सीरीज (Ashes Series AUS vs ENG, 2021) के बाद ICC World Test Championship, 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखे जा सकते हैं।
आईसीसी के प्रावधानों के मुताबिक, WTC के तहत खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मैच जीतने वाली टीम को 12 प्वाइंट्स मिलते हैं। वहीं मैच के टाई होने पर 6 प्वाइंट्स, बेनतीजा यानी ड्रॉ होने पर 4 प्वाइंट्स और मैच हारने वाली टीम को कोई प्वाइंट्स नहीं मिलते हैं। वहीं, ‘पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स’ (percentage of points) में मैच जीतने वाली टीम को 100 प्वाइंट्स, टाई होने पर दोनों टीम को 50,-50 प्वाइंट्स, मैच ड्रॉ होने पर 33.33 प्वाइंट्स और मैच हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं दिए जाने का प्रावधान है। आपको बता दें कि ICC World Test Championship में पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है।