-विनय कुमार
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के अपने ताज़ातरीन दौरे में तीनों फॉर्मेट के मैच खेलेगी। अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। BAN vs AFG Test Match 2023 का मुक़ाबला 14 जून से 18 जून के दरम्यान खेला जाएगा।
गौरतलब है कि एक टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश के दौरे में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ़ 3 वनडे (BAN vs AFG ODI Series 2023) और 2 मैचों की T20I सीरीज (BAN vs AFG T20I Series 2023) खेलेगी। बांग्लादेश की आबोहवा में अफगानिस्तान की टीम को अपनी काबिलियत को परखने का अवसर होगा।
आपको बता दें कि BAN vs AFG Test Match 2023 ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 14 जून से आरंभ होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अफगानिस्तान के बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल और टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है।
आपको याद दिला दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इससे पहले सिर्फ़ एक टेस्ट मैच हुआ था, जो 5 सितंबर से 9 सितंबर 2019 के बीच Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram में खेला गया था। उस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था और 224 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
BAN vs AFG Test Match, 2023 का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode पर होगी। टेस्ट मैच ढाका के समयानुसार सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे आरंभ होगा।