डब्ल्यूपीएल (फोटो-सोशल मीडिया)
8 Marquee Players In WPL 2026 Auction: आगामी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी के लिए आठ बड़ी सुपरस्टार्स को मार्की सेट में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, अमेलिया केर और मेग लैनिंग शामिल हैं।
नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी, जिसमें मार्की सेट से ऑक्शन की शुरुआत होगी। मार्की खिलाड़ियों में बेस प्राइस के मामले में सिर्फ रेणुका सिंह (Rs. 40 लाख) और लॉरा वोल्वार्ड्ट (Rs. 30 लाख) 50 लाख की सीमा से कम हैं।
कुल 277 रजिस्टर्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें 39 सेट में बांटा गया है। पांचों फ्रेंचाइजी के पास कुल 73 स्लॉट हैं, जिनमें से 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 23, इंग्लैंड के 22, न्यूजीलैंड के 13 और साउथ अफ्रीका के 11 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं भारत के 194 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के तीन-तीन खिलाड़ी, और UAE, थाईलैंड व USA के कुछ खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल हैं।
सबसे कम उम्र के कैप्ड खिलाड़ी हैं बांग्लादेश की शोरना अख्तर और वेस्ट इंडीज़ की जहज़ारा क्लैक्सटन। वहीं, असम की विकेटकीपर उमा छेत्री और ऑल-राउंडर क्रांति गौड़, जो 2025 महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थीं। इन्होंने खुद को 50 लाख के ब्रैकेट में रखा है। कैप्ड ऑल-राउंडर्स में हरलीन देओल और फोएबे लिचफील्ड भी Rs. 50 लाख ब्रैकेट में हैं। स्पिनर समूह में शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग (Rs. 40 लाख), आशा सोभना और प्रिया मिश्रा ने खुद को Rs. 30 लाख की ब्रैकेट में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: खूबसूरत कवर ड्राइव और मधुर म्यूजिकल सिम्फनी…PM मोदी ने मंधाना और मुच्छल को दी शादी की बधाई
नीलामी में कुल खिलाड़ियों और टीम रणनीति को लेकर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा, और मार्की खिलाड़ियों की शुरुआत से ही फ्रेंचाइजियों की योजनाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है। इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने की कोशिश करेंगे।