(प्रतीकात्मक तस्वीर) (फोटो-सोशल मीडिया)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के सहारनपुर जिले (Saharanpur) के नकुड़ क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव घर से गायब होने के अगले दिन सुबह खेत के पास मिला। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दो युवक छात्र को घर से ले गए
अपर पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने रविवार को बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के सहसपुर जट गांव के निवासी किसान जोगिन्दर सिंह के बेटे और 12वीं के छात्र 19 साल के आदित्य को शनिवार रात दो युवक उसके घर से बुलाकर मोटरसाइकिल से अपने साथ ले गये थे, वह जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच आफ था।
सीने में लगी है दो गोली
जैन ने बताया कि छात्र के परिजन ने बहुत कोशिश की लेकिन आदित्य का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव एक खेत के पास पाया गया, खेतों में जा रहे कुछ किसानों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छाती पर दो गोली मारे जाने के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
जैन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन दोनों युवकों से भी पूछताछ कर रही है जो रात को आदित्य को अपने साथ ले गये थे। मृतक के मोबाइल को भी पुलिस खंगाल रही है।