पुराने कॉमिक्स को आई याद अब कॉमेडी शो है आबाद (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज जब मोबाइल फोन का एडिक्शन नहीं था, तब प बच्चे कॉमिक्स पढ़ा करते थे।हमें फैंटम, जादूगर मैन्ड्रेक, चाचा चौधरी, कमांडो ध्रुव जैसे कॉमिक्स तथा चंपक, पराग, लोटपोट, चंदामामा जैसी मैगजीन या पत्रिकाओं की याद आती है.’ हमने कहा, ‘आप बच्चे नहीं हैं इसलिए उन पुरानी बातों को भूल जाइए।आज छोटे बच्चे को भी दिल बहलाने के लिए मोबाइल दे दिया जाता है।कॉमिक्स पढ़ने की किसी को फुर्सत नहीं है।लोगों ने चिट्ठी-पत्री लिखना कब का छोड़ दिया है।एसएमएस और चैटिंग करते रहते हैं।
‘ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, हम उस फैंटम की बात कह रहे हैं जिसकी कहानी नवभारत में ‘मृत्युंजय’ नामक कॉमिक स्ट्रम में छपा करती थी।फैंटम की पत्नी का नाम डायना था।वह अफ्रीका के घने जंगल की खोपड़ी गुफा या स्कलकेव में रहता था, जहां उसके 21 पीढ़ी के पूर्वजों की कब्र और उनके कारनामों का इतिहास मौजूद था।उसके बारे में कहा जाता था कि वह कभी मरता नहीं।उसका रहस्य सिर्फ मोजबाबा और गुरान नाम का अनुचर जानता था।जब फैंटम शहर जाता था तो ओवरकोट और काला चश्मा पहनता था।वहा उसका नाम वाकर रहा करता था।उसकी पत्नी डायना न्यूयकि के अस्पताल में नर्स का काम करती थी।डायना के चाचा डेव न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर थे।फैंटम उनके घर खिड़की से घुसकर जाता था.’
हमने कहा, ‘आप यह तो बताना भूल ही गए कि फैंटम इतना ताकतवर था कि एक मुक्के से किसी तगड़े बदमाश को बेहोश कर देता था।वह जंगल पेट्रोल या गश्ती क्षेत्र का अज्ञात कमांडर था।वह एक सूखे कुएं में उतरकर वहां की सुरंग से अपने कमरे में जाता था और वहां कर्नल वीक्स या कर्नल वोरबू के लिए संदेश छोड़ आता था।वहां लाइट जलते ही पता चलता था कि कमांडर का आदेश आया है।गश्ती क्षेत्र के किसी भी सैनिक ने अपने कमांडर को नहीं देखा।फैंटम को चलता-फिरता भूत या घोस्ट हू वाक्स भी कहा जाता था।वर्तमान फैंटम के जुड़वा बच्चे किट और हेलोइस बताए गए हैं.’
‘नवभारत विशेष’ की अन्य रोचक ख़बरों और लेखों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, जादूगर मैन्ड्रेक का निवास पहाड़ की चोटी पर था जिसे जनाडू कहा जाता था।उसकी पत्नी का नाम नारडा और ताकतवर सहायक का नाम लोथर था।उसके रसोइए का नाम होजो था।मैन्ड्रेक जादू के इशारे या सम्मोहन से बदमाशों को परास्त कर देता था।मारपीट का काम लोथर करता था।अंतरिक्ष के ग्रहों का स्वामी मैगनन मैन्ड्रेक मित्र था.’ हमने कहा, ‘चाचा चौधरी के नौकर का नाम साबू था जो मंगल ग्रह से आया था।वह कॉमिक्स भी बड़ा मजेदार था।अब यह बातें पुरानी हो गईं।आप कॉमिक्स की बजाय टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो देखिए।खुद बैठे रहिए और स्टैंड अप कॉमेडियन की बक-बक सुनिए.’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा