आज का निशानेबाज (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, प्रधानमंत्री मोदी के फौलादी नेतृत्ववाले नव भारत ने पापी पाकिस्तान की पैंट गीली कर दी। कितना अनोखा गणित है कि हमारी वायु सेना ने एलओसी पार किए बिना ही अचूक तरीके से मिसाइल गिराकर आतंकवादी राक्षसों के 9 ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए और 90 आतंकी ढेर कर दिए। हमें यह 9 का गणित जरा समझाइए।’ हमने कहा, ‘इस समय पूरे 9 ग्रह पाकिस्तान के लिए वक्री या विपरीत हैं। उस पर शनि और राहू-केतु की काली छाया पड़ चुकी है। दुर्भाग्य उस पर टूट पड़ा है।
पाकिस्तान रूपी आतंकिस्तान मौत के दरवाजे पर खड़ा है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म हो गया। आतंकियों पर आसमान से कहर बरपाया गया। मसूद से हमने सूद समेत बदला ले लिया। अब न उसके पास परिवार है, न भारत ने उसके ठिकाने छोड़े हैं जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। मसूद ने कहा कि मैं भी मर जाता तो अच्छा होता। मानकर चलिए कि अल्लाह जल्द ही उसकी यह मुराद भी पूरी कर देगा। आतंक की कमर तोड़ने से पाकिस्तान की हालत अधमरे सांप जैसी हो गई है।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, हम शक्ति रूपी दुर्गा की नवरात्र में उपासना करते हैं। इस समय भी आपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने के लिए नारी शक्ति के रूप में 2 देवियां प्रकट हुईं। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दृढ़ता के साथ भारत के पराक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय नारियों के सिंदूर का मोल बताया।’ हमने कहा, ‘जहां तक 9 की बात है, वह सबसे बड़ा डिजिट या इकाई का आंकड़ा है सारी दुनिया 99 के फेर में है। यदि 9 का पहाड़ा या टेबल पढ़ा जाए तो उसके दोनों अंकों का जोड़ अंत तक 9 ही आता है। अभी तो पाकिस्तान पर मौत का मिसाइल पड़ा है।
यदि उसने जरा भी चूं-चपड़ की तो हमारी नौसेना कराची को कब्रिस्तान बनाने की ताकत रखती है। हमारे चट्टानी हौसले और वज्र प्रहार के बाद आतंकवाद को नौ दो ग्यारह होना पड़ेगा। इजराइल ने हमास को तबाह किया तो हमने भी आतंकियों की लाशें बिछा दीं। अब हमारी सख्त चेतावनी है- सुन ले बेटा पाकिस्तान, तेरा बाप है हिंदुस्तान!’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा