माधुरी को लेकर चल रही चर्चा
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, इन दिनों माधुरी काफी चर्चा में है उसे वापस लौटाने की मांग की जा रही है दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि माधुरी की देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है आपकी माधुरी को लेकर क्या राय है?’ हमने कहा, ‘माधुरी की शुरूआत बड़ी धमाकेदार रही फिल्म तेजाब में उस पर एक-दो-तीन वाला फड़कदार गाना फिल्माया गया था । फिर जब उसने ‘धक-धक करने लगा, मेरा जियरा डरने लगा’ गाने पर डांस किया तो लोग उसे ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से पुकारने लगे फिल्म ‘साजन’ में माधुरी ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ अभिनय किया था फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान के साथ उसकी रोमांटिक जोड़ी खूब जंची थी फिल्म ‘खलनायक’ में उस पर बोल्ड गीत फिल्माया गया था- चोली के पीछे क्या है!
मराठी मुलगी माधुरी के हिंदी फिल्मों में काम करने पर राज ठाकरे ने कभी भी आपत्ति नहीं जताई थी माधुरी ने अनिल कपूर के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय किया डा श्रीराम नेने के साथ शादी कर माधुरी ने गृहस्थी बसा ली देखते ही देखते वह लगभग 50 साल की हो गई’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज आपकी आदत विषयांतर करने की है हमने माधुरी नामक हथिनी की बात की थी लेकिन आप अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जिक्र करने लगे हथिनी और हीरोइन में फर्क होता है’। हमने कहा, ‘सौंदर्य शास्त्र के विशेषज्ञों ने सदियों पहले महिलाओं के आकार-प्रकार को देखकर उन्हें पद्मिनी, शंखिनी, हस्तिनी जैसी श्रेणियों में बांटा था। चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन ने माधुरी दीक्षित को लेकर जो फिल्म बनाई थी उसका नाम ‘गजगामिनी’ था आपने राजेश खन्ना और तनूजा की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ देखी होगी हर ऐतिहासिक फिल्म में हाथी रहा करता था।
ये भी पढ़ें– नवभारत विशेष के लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
हाथी को अंग्रेजी में एलिफेंट, टस्कर और पैचीडर्म कहा जाता है मैसूर में दशहरे के त्यौहार पर सजे-धजे हाथियों को देखने भीड़ उमड़ पड़ती है धन की देवी लक्ष्मी के आजू-बाजू 2 हाथी रहते हैं इंद्र का वाहन ऐरावत हाथी है’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, आकाश अंबानी की संस्था वनतारा की ओर से बयान आया है कि माधुरी हथिनी की अच्छी तरह देखभाल व उपचार किया जाएगा इसके लिए कोल्हापुर के निकट नांदणी क्षेत्र में पुनर्वास केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है जैन संस्थान मठ और कोल्हापुर के लोगों के लिए माधुरी का अत्यधिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है इस मामले में अदालत के निर्देशों का पालन किया जाएगा’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा